OPPO ने अपने Find N series के नये फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N5 की घोषणा कर दी है। भारत में इस फ़ोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके ग्लोबल वैरिएंट्स की बात करें तो इसकी कीमत की शुरुवात USD 1,235 यानी लगभग Rs. 1,18,935 रूपये से शुरू होगी। ग्लोबल मार्केट में फ़ोन का प्री आर्डर 20 फ़रवरी से और सेल 26 फरवरी से शुरू हो जायेगी।
Display
कंपनी का नया फ्लैगशिप फ़ोन 2480 x 2248 pixels रेसोलुशन वाले 8.12 इंच 2K AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा जिसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स तक की होगी। इसके अलावा डिस्प्ले 2160Hz PWM डिम्मिंग के साथ भी आता है। साथ में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्शन का प्रयोग किया गया है। एक्सटर्नल एरिया में 6.62 इंच की 2450 nits पीक ब्राइटनेस के साथ AMOLED डिस्प्ले लगी है।
Camera
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए पीछे में वाइड एंगल f/1.8 aperture और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ में 6x ऑप्टिकल ज़ूम, 30x तक की डिजिटल ज़ूम और 10cm की टेलेमैक्रो फीचर्स भी है।
Processor
डिवाइस को चलाने के लिए इसमें Octa Core Snapdragon 8 Elite 3nm प्रोसेस की प्रोसेसर और Adreno 830 GPU का प्रयोग किया गया है। फ़ोन 12GB+256GB / 16GB+512GB स्टोरेज, Android 15 पर आधारित ColorOS 15 के साथ आएगा है।
Battery
फ़ोन को पावर देने के लिए 80W SuperVOOC वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600mAh बैटरी का प्रयोग किया गया है।
Connectivity
फ़ोन कनेक्टिवटी के लिए 5G, 4G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 802.11 ax, NFC, USB Type-C, Beidou: B1I + B1C + B2a; GPS: L1 + L5; GLONASS: G1; Galileo: E1 + E5a और QZSS: L1 + L5 जैसी फीचर्स है।
Design
फोल्ड होने पर फ़ोन की थिकनेस 8.93mm है, जबकि अनफोल्ड होने पर इसकी थिकनेस केवल 4.21mm है। फोल्डेबल फ़ोन होने के बावजूद इसका वजन 229g है। इसके अलावा फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।