Galaxy A16 5G और A06 5G के लॉन्च के बाद अब सैमसंग भारत में अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन्स Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इन डिवाइस्स के टीजर्स शेयर किए हैं, साथ ही M06 5G का सपोर्ट पेज और Geekbench लिस्टिंग से कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुई हैं, जिनसे पता चलता है कि ये फोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी, एडवांस्ड डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है।
दोनों फ़ोन्स Android 14 बेस्ड One UI 6.0 के साथ आने वाले हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये Android 15 और One UI 7 भी आ सकते हैं। इनमें 8GB RAM/ 6GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 6300 SoC और 8GB RAM और 4 जनरेशन के ओएस अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी पैचेज़ अपडेट के साथ आने की उम्मीद है।
कब होगा लॉन्च?
सैमसंग ने अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टीजर्स के आधार पर ये फ़ोन जल्द ही amazon.in पर लॉन्च किया जा सकता है यानि की फोन्स Amazon.in पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होंगे।
इनके कीमत की बात करें तो M06 5G ₹12,000 से ₹15,000 के बीच प्राइस टैग के साथ लांच हो सकती है जबकि M16 5G की कीमत ₹18,000 से ₹22,000 के बीच रखी जा सकती है।
नोट: सभी जानकारी टीजर्स, Geekbench डेटा और लीक्स पर आधारित है। सटीक डिटेल्स लॉन्च पर कन्फर्म होंगी।