स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने AI टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपने Note 50 सीरीज़ में DeepSeek-R1 लार्ज लैंग्वेज मॉडल को इंटीग्रेट करने की घोषणा की है।
यह AI फीचर XOS 14.5 और इससे ऊपर के वर्जन वाले इनफिनिक्स स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा, जिसमें 3 मार्च को इंडोनेशिया में लॉन्च होने वाली Note 50 सीरीज़ भी शामिल है। साथ ही, फ्लिपकार्ट पर बने डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के ज़रिए भारत में इस सीरीज़ की लांच की भी पुष्टि की गई है।
DeepSeek-R1 और Folax असिस्टेंट
DeepSeek-R1 को Infinix के वर्चुअल असिस्टेंट Folax में इंटीग्रेट किया गया है, जो यूजर्स को वॉइस या टेक्स्ट कमांड के ज़रिए AI का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। Folax असिस्टेंट में “DeepSeek-R1 डीप थिंकिंग मोड” एक्टिवेट कर यूजर्स रीयल-टाइम डेटा एनालिसिस, कंटेंट क्रिएशन और स्मार्ट सर्च जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Infinix की आने वाली Note 50 Pro 6.78-इंच 144Hz AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ रही है। फ़ोन को पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 30W MagCharge (वायरलेस) का प्रयोग किया गया है।
फ़ोन में पिछले मॉडल्स की तुलना में अपग्रेडेड AI-इनेबल्ड कैमरा सिस्टम है, जबकि इसके प्रोसेसर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
भारत में लॉन्च: क्या है प्लान?
Note 50 सीरीज़ इंडोनेशिया में 3 मार्च को लांच की जायेगी, जबकि यह भारत में इंडोनेशिया के बाद जल्द ही भारत में फ्लिपकार्ट के ज़रिए लॉन्च होगी। हालांकि, भारतीय लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।