Oppo अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X8 Ultra को अप्रैल 2024 में चाइना में लॉन्च करने वाला है। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ ने इस फोन के कुछ खास फीचर्स जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि यह एकमात्र “अल्ट्रा” फ्लैगशिप होगा, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, फोन की चार्जिंग स्पीड और ड्युरैबिलिटी को लेकर भी जानकारी मिली हैं।
चार्जिंग
Oppo Find X8 Ultra में 100W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यिबाओ के मुताबिक, यह फोन 0 से 100% चार्ज सिर्फ 35 मिनट में करेगा, जो पिछले साल के Find X7 Ultra (80W) से काफी तेज है। चाइना के 3C सर्टिफिकेशन में भी इसकी 100W चार्जर वाली जानकारी पहले से ही लीक हो चुकी है।
बैटरी
टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, Find X8 Ultra में 6000mAh की डुअल-सेल बैटरी दी जाएगी। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन की मोटाई 9mm से भी कम रखी गई है। यह कंपनी का एकमात्र अल्ट्रा फ्लैगशिप फ़ोन होगा, जिसमे डुअल-सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा।
बिल्ड क्वालिटी
फोन को IP68/69 रेटिंग दी गई है। साथ ही, इसमें वाइब्रेशन और टच फीडबैक को स्मूद रखने के लिए अपग्रेडेड 0916 X-एक्सिस लीनियर मोटर दिया जाएगा।