Xiaomi ने 27 फरवरी को चीन में कंपनी के एक बड़े इवेंट में अपने दोनों फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन और SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
कंपनी के CEO लेई जुन (Lei Jun) ने इसे Xiaomi के 15 साल के सफर में सबसे उच्चस्तरीय प्रोडक्ट्स बताते हुए कहा, “Ultra का मतलब है परफेक्शन की तलाश और सपनों को सच करना। ये प्रोडक्ट्स Xiaomi की पिछले 5 साल की हाई-एंड रिसर्च का नतीजा हैं और अब हम उच्चतम स्तर की तरफ बढ़ रहे हैं।”
Xiaomi के मुताबिक, ये प्रोडक्ट्स कंपनी की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में लीडरशिप को दिखाते हैं। फोन और कार दोनों ही प्रीमियम सेगमेंट में नए बेंचमार्क तय करने की तैयारी में हैं।

Xiaomi 15 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स: हाल ही में कंपनी के हेड लू वेइबिंग ने एक लाइव इवेंट में शेयर किए। फोन में 50MP का 1 इंच सेंसर वाला मेन कैमरा (f/1.63), 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस (14mm, f/2.2), 50MP का टेलीफोटो फ्लोटिंग लेंस (70mm, f/1.8) और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (100mm, f/2.6) दिया जाएगा। यह फोन 10cm तक की टेलीमैक्रो फोटोग्राफी और 28x लॉसलेस ज़ूम (200mm/400mm) सपोर्ट करेगा।

दमदार परफॉर्मेंस और डिस्प्ले: Xiaomi 15 Ultra में 2K रेज़ॉल्यूशन वाला क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। चार्जिंग के लिए 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
लॉन्च डिटेल्स: चीन में यह इवेंट 27 फरवरी को शाम 7 बजे (चाइना टाइम) यानी भारतीय समय में शाम 4:30 बजे होगा। ग्लोबल मार्केट के लिए इस फोन को 2 मार्च को MWC 2025 से पहले पेश किया जाएगा। वहीं, Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार को पहली बार MWC इवेंट में ग्लोबल ऑडियंस के सामने दिखाया जाएगा।